◾️हाटकेश में रहनेवाले सक्सेना, लेखन, पत्रकारिता, अदाकारी, समाजसेवा इत्यादि के साथ ही आम आदमी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं!
▪️श्रवण शर्मा/मिरा-भाईंदर शहर▪️
मिरा-भाईंदर शहर के हाटकेश इलाके में रहनेवाले ‘पवन सक्सेना’ को “ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस” की ओर से ‘महादेवी वर्मा’ स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाना तय हुआ है। पवन सक्सेना, युवा रंगकर्मी, लेखक एवं समाज सेवी के तौर पर पहचान बना चुके हैं। मुंबई में पिछले 15 साल से इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया के लेखन कार्य में संलग्न हैं। फिल्म इंडस्ट्रीज में मनीषा कोइराला की फिल्म “मार्केट” से अभिनय और लेखन की शुरुआत करनेवाले पवन सक्सेना को SAB tv, Care World, Spin tv जैसे कई स्थापित चैनल्स में बतौर कॉन्टेंट रायटर काम करने का अनुभव रहा है। इस दौरान सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, आचार्य पंडित सुखदेव महाराज एवं उनकी पुत्री कत्थक क्वीन सितारा देवी, पंडवानी गायिका तीजन बाई जैसी कई महान हस्तियों पर लिखने का सौभाग्य पवन सक्सेना प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा Famous hindi serial “सावधान इंडिया” और “क्राइम पेट्रोल” के अनेक एपिसोड भी इन्होंने लिखा है। सरोज खान और तुषार कालिया फेम रियलिटी शो “डांसिंग स्टार” का कॉन्सेप्ट और एंकर स्क्रिप्ट लिखी भी पवन सक्सेना द्वारा लिखी गई है
बॉलीवुड की मैगज़ीन “फिल्म्स टुडे” पॉलिटिकल मैगज़ीन “अाई ओपनर” एवं आध्यात्मिक पत्रिका “साक्षी दर्शन” का संपादन भी कर चुके पवन सक्सेना ने अन्ना हजारे के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए “वॉइस ऑफ कॉमन मैन” नामक समाजसेवी संगठन का सृजन किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित पवन सक्सेना को आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। आगामी 26 मार्च 2022 के दिन, सत्याग्रह मंडप, राजघाट, नई दिल्ली में आयोजित किये जा रहे समारोह में पवन सक्सेना को “महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान” दिया जाएगा। ज्ञात हो कि, पवन सक्सेना आम आदमी पार्टी के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं तथा खामोशी के साथ सामाजिक कार्यों में जुटे रहते हैं।
उपरोक्त सम्मान केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा दिया जायेगा, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।
Discussion about this post