भदोही। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए जनपद के सभी क्षेत्रों से नेताओं ने अपने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली और वाहनों की लम्बी कतारों के साथ शामिल हुए। और फिर से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कही। नेताओं द्वारा निकाली गई रैली से विरोधी खेमे में सन्नाटा पसर रहा और पूरे जनपद में भगवा रंग के बैनर पोस्टर और होर्डिंग लगा दिखा।
ऐसे ही एक भाजपा के नेता और जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी अपनी सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थकों के साथ लगभग पांच दर्जन से अधिक बड़े वाहनों तथा बाइक के साथ ऊंज सीमा बॉर्डर से ज्ञानपुर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। मुनेश्वर गुप्ता के समर्थकों ने जय श्री राम, अबकी बार योगी सरकार जैसे नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे। काफिला का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता किया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। सभी वर्ग के लोग भाजपा के साथ हैं सबका साथ सबका विकास के साथ पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी तथा अन्य दल जैसे सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया होगा। इस मौके पर राकेश गुप्ता, लालचंद साहू, पप्पू गुप्ता समेत सैकडों समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Discussion about this post