मेरी मां ने क्राइम पेट्रोल देख कर मार डाला _जौनपुर में 3 साल की बच्ची की हत्या

Updated: 07/09/2024 at 2:55 PM
My mother killed me after seeing crime patrol _ 3 year old girl murdered in Jaunpur

जौनपुर। सनक मे उठाया बड़ा कदम, एक महिला द्वारा बदलापुर में 3 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। शव बगल में रवींद्र के धान की खेत में मिला। बच्ची गुरुवार शाम से गायब थी। मां ने पुलिस से शिकायत भी की थी। शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने जांच किया।

रवींद्र के बेटे सचिन ने पुलिस से बताया कि बच्ची का खून मेरी मां आशा सिंह ने किया है। मेरी मां टीवी पर क्राइम पेट्रोल और सीआईडी देखती है, जिससे उसके दिमाग में अपराध घर कर गई थी। मां ने गांव के लोगों से उधार पैसे ले रखे थे 

हरितालिका तीज व्रत छ: सितंबर को, बन रहे हैं दुर्लभ योग- आचार्य अजय शुक्ल

सचिन के बयान पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूछताछ भी कर रही है। मृतक बच्ची की पहचान राधा खरवार (3) पुत्री अंकित खरवार के रूप में हुई है। मामला बदलापुर के मुरादपुर कोटिला गांव की है।

गुरुवार को गायब हुई थी बच्ची

राधा की मां नीलम ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी गुरुवार शाम सात बजे के बाद से लापता है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने एक टीम बनाई और मामले की जांच जुट गए। इसी दौरान सूचना मिली कि लापता बच्ची का शव रवीन्द्र सिंह के खेत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस और सीओ शाहगंज अमित कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए रेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान, रवीन्द्र सिंह के बेटे सचिन ने पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा किया 

पुलिस ने आशा सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा। इलाके में इस घटना से तनाव का वातावरण है  और लोग न्याय की प्रतीक्षा कर रहे

First Published on: 07/09/2024 at 2:55 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India