बरहज, देवरिया। तरकुलवा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नगर निकाय होने से तरकुलवा अब शहर की तरह से जगमगाएगा , और विकास को नया आयाम मिलेगा।शाही शुक्रवार को तरकुलवा नगर पंचायत के स्थाई कार्यालय के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांव को जोड़ करके शहर बनाने का कार्य किया गया है ।और इसके लिए लोगों को बिजली, पानी, आवास, नाली तथा सीसी सड़कों पर चलने का अवसर मिलेगा । 179 .80लाख की लागत से नगर पंचायत तरकुलवा का निर्माण होना है। जो सभी संसाधनों से आच्छादित होगा
जनपद के 13 खाद्य कारोबार कर्ताओ के साथ की गई बैठक।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अवधेश सिंह ने किया । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, राम अशीष गुप्ता, डॉ जितेंद्र प्रताप राव ,मनोज भारती, जीवन पति त्रिपाठी, हेमंत पाठक ,जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार , सभासद सूरज गुप्ता, मोनू तिवारी, राधेश्याम गुप्ता रणधीर सिंह गोलु धीरज मिश्रा अभिषेक पासवान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।