रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के थाना नगरा पुलिस द्वारा संगठित तरीके से चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए चोरी किये गये माल सहित चोरी करने के उपकरण के साथ 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार। यह चोरों का गिरोह काफी समय से सक्रिय था और कई चोरियों को अंजाम दे चुका था जिस के क्रम में आज पुलिस ने चोरी के सामान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इनके द्वारा पूर्व में की गई चोरी दिनांक 27.06.2021 को वादी मुकदमा श्री बृजेन्द्र मोहन सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह ग्राम देवरिया थाना–नगरा जिला–बलिया द्वारा लिखित तहरीर दिये कि दिनांक 16/17.06.2021 की रात्रि पंडित श्रीनिवास इण्टर कालेज पाण्डेय से अज्ञात चोरो द्वारा आफिस का दरवाजा तोड़कर 1. सोनी कम्पनी LED, 2. ईन्वर्टर माइक्रोटेक, 3. ट्यूबलर बैटरी, 4.माइक बेल, 5.आहूजा कम्पनी का माइक लीड 6. 02 अदद हार्न यूनिट, 7.आहूजा एम्प्लीफायर मशीन चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 117/2021 धारा 457/380 IPC पंजीकृत कर विवेचना अमल मे लाई गयी । जिसमे पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया डॉ0 श्री विपिन ताडा द्वारा चलाये जा रहे संगठित तरीके से चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी माल बरामदगी हेतु अभियान व अवैध शराब माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी व टाप 10 अपराधियो की शत–प्रतिशत गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री संजय कुमार व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय के कुशल निर्देशन में दिनेश पाठक थानाध्यक्ष नगरा द्वारा द्वितीय मोबाइल प्रभारी उ0नि0 शंकर यादव को तलब कर मय हमराहीगण के साथ सिसवार चट्टी खरुआंव मोड़ पर चोरी की घटना के अनावरण के बावत वार्ता की जा रही थी कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि पण्डित श्रीनिवास इण्टर कालेज मे चोरी में गये समान जिसको छिपाकर रखे थे तथा अन्य चोरी के सामान को एक मार्सल में भरकर व दो पल्सर मोटरसाइकिल पर चोरी के सामान को लादकर नगरा की तरफ से आने वाले रास्ते से रसड़ा की तरफ बेचने की मंशा से जाने वाले हैं । आप लोग चाहे तो यहीं पर घेरकर पकड़ सकते है। इस सूचना पर विश्वास कर क्षेत्र से उक्त मुकदमे के विवेचक उ0नि0 कमलेश यादव, को जरिए दूरभाष सिसवार चट्टी पर पहुचने के लिए बताया गया तथा उपरोक्त सूचना से हमराही कर्मचारी गण तथा उ0नि0 शंकर यादव को मकशद बताया गया । मुखबिर खास की बात पर विश्वास करके तिराहे पर ही छुप कर इन्तजार करने लगे कि थोडी देर बाद दो मोटरसाइकिल आगे आगे तथा पीछे से मार्शल आती दिखाई दी कि मुखबीर खास ने इशारा कर बताया कि यह वही गाडियाँ है जिस पर चोरी का माल है तथा बेचने हेतु ले जा रहे हैं कि सिसवार चट्टी से समय 02.40 दिनांक 29.06.2021 को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः *1. बलवन्त कुमार पुत्र हरेन्द्र राम नि0 चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जनपद बलिया 2.बलवन्त शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा नि0 सुलुई थाना रसड़ा जनपद बलिया 3.भूपेन्द्र य़ादव पुत्र मोहन यादव नि0 कोदई थाना नगरा जनपद बलिया 4.राजेश गौड़ पुत्र भजन गौड़ नि0 खैराबारी थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया।
Discussion about this post