बांसी: रतन सेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त लिपिक ओम प्रकाश मिश्र नगर पालिका परिषद बांसी के अशोक नगर निवासी को संघ के संस्थापक पण्डित त्रिलोकी नाथ मिश्र ने समिति कि बैठक में  कार्यकारिणी का विस्तार करने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जनपद सिद्धार्थनगर का जिला अध्यक्ष नामित किया है। संघ के संस्थापक त्रिलोकी नाथ मिश्र ने बताया कि ओम प्रकाश मिश्र कि निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा के प्रति जागरूकता, समर्पणता, कर्मठता भाव को देखते हुए जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज

संघ के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि जिला अध्यक्ष के रुप में जो जिम्मेदारी हमें सौपी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा। श्री मिश्र के जिला अध्यक्ष नामित होने पर माधव धर द्विवेदी, राम किंकर मिश्र, मन मोहन मिश्र, शिव कुमार मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, रमेश कुमार मिश्र और गणेश दत्त दूबे ने बधाई देते हुए संघ को नई दिशा देने का काम करते रहेगें ।

सर्दियों में अपने त्वचा को कैसे बचाए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *