रिपोर्ट : के.रवि ( दादा ),
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का इंजन मजबूत है . नाना पटोले को कांग्रेस के शट डाउन इंजन की चिंता करनी चाहिए . रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ना रामदास आठवले ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर ऐसा तंज कसा है.
नाना पटोले द्वारा दिए गए एक बयान का जवाब देते हुए कि अगर कोचों को नहीं बदला जाना है तो देशा का इंजन बदल दिया जाना चाहिए, इसपर रामदास आठवले ने नाना पटोले को कांग्रेस के शट डाउन इंजन के बारे में चिंता करने की सलाह दी .
देश का इंजन मजबूत है
देश का इंजन बदलना कोई बड़ी बात नहीं हैं . डिब्बे बदले जा सकते हैं लेकिन इंजन नहीं बदला जा सकता. इंजन बदलने का विचार खुला है.मोदी के रूप में बीजेपी एनडीए ने जो इंजन हासिल किया है, वह मजबूत और तेज है. रामदास आठवले ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है.ये सभी यदि उचित होगा तो भी अनुचित यह लगता है की इस में देश का आम यात्री सफर करके परेशान हो चुका है .
Discussion about this post