राज्य

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का हुआ समापन

बरहज, देवरिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अजय कुमार मिश्रा एवं डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्त रहे। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना आपसी भाई चारा एकता और बंधुत्व का परिचय देता है। आज मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। कि बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के छात्र-छात्राओं द्वारा निरंतर एक सप्ताह से वार्ड संख्या 17 में साफ सफाई का कार्य किए हैं एवं बौद्धिक परिचर्चा सुन रहे हैं। आप लोगों का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है इसकी जिसने प्रशंसा की जाए कम है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है। कि विद्यालय द्वारा योग उत्तरदायित्व मुझे प्राप्त है । कार्यक्रम में राकेश कुमार पायल, प्रतिभा, गुंजा, अविनाश कुमार, आरूषि, श्रेया, गुड़िया, निधि, आंचल, शिवानी, शशि, रीना, कुमुद, शालिनी, शोभा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम क अंत में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन । 

Vinay Mishra