राज्य

एनसीसी के कैडेट्स को सार्टिफिकेट मिलते ही खिले चेहरे

भागलपुर देवरिया। बी जी मिशन इंटर कॉलेज में अध्यनरत कक्षा 12 के प्रशिक्षणरत 49 यू पी बटालियन एनसीसी के कैदेट्स को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। परीक्षा में पास कैडेट्स को भी प्रमाण पत्र मिलते ही चेहरे पर खुशी झलक उठी। वही एनसीसी के नए कैडेट की भर्ती के लिए दौड़ और परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 65 लड़के 28 लड़कियों ने भाग लिया । उनमें 28 लड़के और 15 लड़कियां सिलेक्ट की गई। बी जी मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवी लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा : कि एनसीसी अनुशासन सिखाता है। आपदा की घड़ियों में एनसीसी कैडेट्स सहायक होते हैं। देश के लिए यह भावी प्रहरी है। 49 यूपी बटालियन के लेफ्टिनेंट करनाल एके सिंह ने कहा: कि यह कैडेट जो हम तैयार करते हैं इनमें अनुशासन, देश के प्रति अपनापन, सम्मान की भावना भरी जाती हैं। 

एनसीसी कैडेटस को सत्र 22/23 का सार्टिफिकेट दिया गया। कुछ कैडेट परीक्षा फरवरी मार्च में होगी। सर्टिफिकेट वितरण समारोह पर सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह ,नायक सूबेदार बलजीत सिंह ,नायक सूबेदार राजेंद्र ,हवलदार गोविंदा, चंदन राय, सुरेश ग्रूम, राजेश ठाकुरी,धन प्रसाद श्रेष्ठ, विद्यालय के अध्यापक गण एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

mrshubhu