राज्य

ड्रिल, पीटी एवं परेड में एनसीसी कैडेटों ने जमकर दिखाया दमखम

भागलपुर, देवरिया। बी जी एम आईसी भागलपुर में संचालित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 175 के चौथे दिन 49वीं यू पी बटालियन एनसीसी कैडेटों ने ड्रिल, पीटी एवं परेड आदि में जमकर दमखम दिखाया तथा पसीने से लथपथ हो गए।

इसके अलावा हवलदार विकास गुरुंग के दिशा निर्देशन में ग्रुप कमांडर विजिट हेतु क्वार्टर गार्ड और सलामी शस्त्र की भी तैयारी कैंप में जोरों पर चल रही हैं। आज कैंप में कैंप कमांडेंट कर्नल एके सिंह के दिशा निर्देशन में आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास विषय पर आयोजित लेक्चर मेजर भरत यादव, कैप्टन योना पॉल, लेफ्टिनेंट अखिलेश कुमार पांडे फर्स्ट अफसर डॉक्टर राजेश मिश्रा फर्स्ट अफसर एसके मौर्य ने दिया ।

विधान से समाधान कार्यक्रम में महिलाओं के हित संरक्षक कानून संबंधित विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया

कैडेटों को प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां व इस दौरान होने वाली समस्याओं से निपटने के तरीके बताए। इसके अलावा आज शिविर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर से आई मेडिकल टीम ने कैडेटों का स्वास्थ्य परीक्षण कर छोटी-मोटी समस्याओं हेतु दवाइयां दी। दैनिक ट्रेनिंग में हवलदार विकास गुरुंग ने मैप रीडिंग पर डेमो व क्लास के अंतर्गत मैग्नेटिक कंपास के बारे में जानकारी दी इस दौरान सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह तथा अन्य पी स्टाफ उपस्थित रहे।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya