संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
नीमच। भोपाल मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन तथा पुलिस चौकी नयागांव प्रभारी उप निरीक्षक शिव सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस चौकी नयागाॅंव की टीम द्वारा 54 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्तकर दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 8 व 9 जुलाई 2021 की दरमियानी रात को नयागांव पुलिस चौकी पर पदस्थ हरि सिंह सिसौदिया को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति ग्राम सगराना की तरफ से ट्रक क्रमांक पीबी 06 वी 5192 में पशु आहार के बीच में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छुपा कर राजस्थान की तरफ ले जा रहे हैं। मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से नियमानुसार कार्यवाही की जाकर नीमच-निम्बाहेडा फोरलेन रेल्वे क्रासिंग नयागांव पर स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर उक्त ट्रक को रोका जिसके केबिन के अन्दर बैठे दो व्यक्तियों को पकडा जिनसे नाम पता पूछते पर अपना नाम जसकरण सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 30 साल निवासी फुल्लो मण्डी डबावाली थाना डबावली गांव जिला सिरसा हरियाणा, गुरदीप सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम अमरपुराजालू खाट थाना संगरीया जिला हनुमानगढ राजस्थान के रहने वाले बताए।
मौके पर दोनों संदिग्ध एवं संदिग्ध वाहन की समस्त वैधानिक कार्यवाही कर तलाशी लेते बाहुबली प्रीमियम क्वालिटी सोयाबीन चूरी पशु आहार के 496 प्लास्टिक के पीले व नीले रंग के बोरों के बीच उसी तरह के 3 प्लास्टिक के बोरों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा वजनी 54 किलोग्राम छुपाकर राजस्थान की तरफ ले जाना पाया जाने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर उक्त मादक पदार्थ डोडाचूरा आरोपीगण जसकरण सिंह एवं गुरदीप सिंह के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर थाना जावद पर अपराध क्रमांक 348/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगण जसकरण सिंह एवं गुरदीप सिंह से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पतारसी की जा रही है।
जप्त सामग्री – 54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 1,08,000/- रू एवं भारत बेन्ज कम्पनी का ट्रक क्रमांक पीबी 06 वी 5192 कीमती 10,00,000/- रू एवं बाहुबली प्रीमियम क्वालिटी सोयाबीन चूरी पशु आहार के 496 कट्टे कीमती 2,68,000/- रूपयें, सम्पूर्ण मश्रुका कुल कीमती 13,76,000/- रू।
गिरफ्तार आरोपीगण – 1. जसकरण सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 30 साल निवासी फुल्लो मण्डी डबवाली थाना डबावली गाॅव जिला सिरसा हरियाणा 2. गुरदीप सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम अमरपुराजालू खाट थाना संगरीया जिला हनुमानगढ राजस्थान।
सराहनीय कार्य -उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नयागांव उप निरीक्षक शिव रघुवंशी एवं पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Discussion about this post