संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
नीमच। कोरोना काल मे शासकीय चिकित्सालय मे ऑक्सीजन की आपुर्ती के लिये परिवहन विभाग द्वारा जिले से लोंडीग वाहन लगाऐ गए थे जिसमे शासकीय दर शुल्क प्रति बारह घंटे के एक हजार तथा अतिरिक्त समय के पांच सौ रुपये कुल मिलाकर पंद्रह सौ रुपये प्रति चौईस घंटे के निर्धारित हुआ वाहन मालीको ने अपने वाहनो मे 24 घंटे एक से डेढ महीने सेवाएं प्रदान की और जब तक स्थिति सामान्य नही हुई तब तक वाहन परिवहन विभाग की देख रेख मे शासकीय चिकित्सालय मे उपलब्ध रहे। स्थिति सामान्य होने पर सभी वाहनो को रिलिंजीग कर दिये। रिलीजिंग होने के बाद कुछ वाहन मालिको के खाते मे 2 किश्ते जमा हुयी और अधीकतर वाहन मालीको और चालको के आधे से ज्यादा राशी आनी बाकी हे। इसी समस्या को लेकर कांग्रेस महीला नैत्री स्नेहलता शर्मा ने कुछ वाहन मालीको के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह से मुलाकात कर वाहन मालिकों की समस्याओं से अवगत करवाया। कोरोना काल मे वैसे भी अधिकतर लोगो को आजीविका का संकट रहा रोझी रोटी पर भी संकट छाया रहा वही जिन वाहनो को परिवहन विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति में वाहनो को अधीगृहण कर वाहनों से सेवाए जनता को प्रदान की गयी उन्ही वाहन मालिको को समय पर तय किराया दर प्राप्त नही होने पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है साथ ही परिवहन विभाग के एंजेट द्वारा कुछ वाहन मालिको से घुस लेने का आरोप भी वाहन मालिको ने लगाया हे जिस पर विक्रम सिंह ने बताया की परिवहन विभाग द्वारा वाहन लगाने पर किसी से कोई शुल्क नही लिया गया और ऐसा करता कोई पाया जाता हे तो ऐसे व्यक्ति पर जांच होगी तथा दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी साथ ही वाहन मालिको द्वारा ऐंजेट ओमप्रकाश नागदा के खिलाफ सिविल सर्जन को शिकायत दर्ज करायी गई जिसमे वाहन मालिको से पंद्रह सौ रुपये लेने की शिकायत दर्ज कराई गई।वही परिवहन विभाग अधीकारी ओर सिवील सर्जन द्वारा जल्द ही सभी वाहन मालिकों के खाते मे बकाया राशि जमा करने का आश्वासन दिया गया साथ ही वाहन मालिकों के साथ श्रीमति शर्मा का कहना हे की यदी बकाया राशि जल्द वाहन मालिको के खाते मे नही पहुंची तो मामले को प्रदेश लेवल तक उठाया जायेगा।
Discussion about this post