संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
नीमच। क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने 7 जुलाई 2021 बुधवार को महिला बस्तीगृह टीकाकरण केन्द्र पर पहुचं कर कोविड के दूसरे डोज का टीका लगवाया है। वही विधायक परिहार ने कहा है कि कोविड से सुरक्षा के लिए यह टीका सुरक्षा कवच है। कोविड की वैक्सीन काफी सुरक्षित है। सभी लोग अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। जिन्होने पहला डोज लगवा लिया है, वे समय पर दूसरा डोज भी अवश्य लगवाएं।उन्होने आमजनों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने, मास्क लगाने, दो- गज़ की दूरी बनाए रखने का भी आव्हान किया है।
Discussion about this post