नेहा पासवान का हुआ केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पद पर चयन

Updated: 04/12/2023 at 1:25 PM
Neha Paswan selected for the post of teacher in Kendriya Vidyalaya

बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसिया तिवारी निवासी नेहा पासवान का चयन केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पद पर हुआ है ।नेहा पासवान के पिता संतोष पासवान राजस्व निरीक्षक है नेहा पासवान के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक चयन होने पर संतोष पासवान ने कहा कि मेरी बेटी पढ़ने में शुरू से ही तेज रही है और ग्रामीण अंचल के विद्यालय में पढ कर उसने कठिन परिश्रम से इस पद प्राप्त किया है । मैं अपनी बेटी के मंगल में भविष्य की कामना करता मेरी बेटी ने ग्राम परसिया तिवारी ही नहीं बल्कि देवरिया जनपद का भी मान बढ़ाया है अत्यंत गौरवपूर्ण सफलता के लिए गांव से लेकर जिले तक तमाम लोगों ने नेहा पासवान को बधाई दी बधाई देने वालों में संतोष पासवान निशिकांत दीक्षित प्रोसेनजीत कुमार संजय पासवान राजेश यादव पी डी तिवारी एवं परासिया तिवारी के ग्राम प्रधान धीरेंद्र तिवारी आदि रहे। नेहा पासवान ने सफलता के लिए अपने माता-पिता परिवार एवं गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम माना है।

डीएम की अध्यक्षता में तहसील बरहज में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 

First Published on: 04/12/2023 at 1:25 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India