Updated: 04/11/2023 at 12:19 PM
दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर।
- अबैध रूप से संचालित लाइफ हास्पिटल में नवजात शिशु की मौत, मृत्यु शिशु की मां को मरणा सन्न हालत में छोड़ हास्पिटल प्रबंधन हुई फरार।।
- सूत्रों की माने तो जिला कलेक्टर सिद्धार्थनगर आफिस से 500 मीटर दूरी पर कई सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा लाइफ हास्पिटल।।
- लाइफ हास्पिटल में मृत हुआ नवजात शिशु को जबरियन दफनवाकर, अस्पताल प्रबंधक ने पीड़ित परिवार से वसूला(तिरसठ हजार रू०) 63000/- रूपए।।
- पीड़ित परिवार का आरोप अस्पताल प्रबंधक ने मेरे मरीज के साथ किया दुर्व्यवहार।।
- पीड़ित का आरोप मेरे परिजनों को धमकाते हुए अस्पताल प्रबंधक ने भगाया बाहर ।।
- पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर किया हंगामा, जिलाधिकारी से कार्यवाही की उठाई मांग।।
- घटना को त्वरित संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य टीम पहुंची, लाइफ हास्पिटल, परसा शाह आलम।।
- हास्पिटल की कार्यवाही में भारी पुलिस बल के साथ सिद्धार्थनगर के थानाध्यक्ष भी रहे मौजूद।।
- प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सदर एसडीएम ललित कुमार मिश्र ने अस्पताल का ताला तुड़वाकर लिया जायजा।।
- अबैध रूप से संचालित लाइफ हास्पिटल को CMO डा नरेन्द्र कुमार वाजपेई, SDM सदर ललित कुमार मिश्र, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के सामने, लाइफ हास्पिटल को किया गया सील।।
- लाइफ हास्पिटल सील की खबर सुनकर अस्पताल प्रबंधक किरन सिंह हुई फरार, CMO सिद्धार्थनगर व SDM नौगढ़ ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने को दिया निर्देश।।
- फिलहाल लाइफ हास्पिटल में भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रबंधक द्वारा दूसरे हास्पिटल में बाहर छोड़ हुआ रफूचक्कर।।
- जिला हास्पिटल में रात को घूरते दलाल चला रहे अपना गोरखधंधा और भोली-भाली जनता को अबैध हास्पिटल में भर्ती करवाया वसूलते हैं मोटी रकम।।
- जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर फल फूल रहा अबैध, लाइफ हास्पिटल।।
- प्रश्न अब उठता है कि क्या अस्पताल प्रबंधक एवं डाक्टर पर कार्यवाही होगी या उसे गरीबों का खून चूसने के लिए छोड़ दिया जायेगा।।
First Published on: 04/11/2023 at 12:19 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments