राज्य

अवैध रूप से संचालित लाइफ हास्पिटल में नवजात शिशु की मौत

दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर।

  • अबैध रूप से संचालित लाइफ हास्पिटल में नवजात शिशु की मौत, मृत्यु शिशु की मां को मरणा सन्न हालत में छोड़ हास्पिटल प्रबंधन हुई फरार।।
  • सूत्रों की माने तो जिला कलेक्टर सिद्धार्थनगर आफिस से 500 मीटर दूरी पर कई सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा लाइफ हास्पिटल।।
  • लाइफ हास्पिटल में मृत हुआ नवजात शिशु को जबरियन दफनवाकर, अस्पताल प्रबंधक ने पीड़ित परिवार से वसूला(तिरसठ हजार रू०) 63000/- रूपए।।
  • पीड़ित परिवार का आरोप अस्पताल प्रबंधक ने मेरे मरीज के साथ किया दुर्व्यवहार।।
  • पीड़ित का आरोप मेरे परिजनों को धमकाते हुए अस्पताल प्रबंधक ने भगाया बाहर ।।
  • पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर किया हंगामा, जिलाधिकारी से कार्यवाही की उठाई मांग।।
  • घटना को त्वरित संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य टीम पहुंची, लाइफ हास्पिटल, परसा शाह आलम।।
  • हास्पिटल की कार्यवाही में भारी पुलिस बल के साथ सिद्धार्थनगर के थानाध्यक्ष भी रहे मौजूद।।
  • प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सदर एसडीएम ललित कुमार मिश्र ने अस्पताल का ताला तुड़वाकर लिया जायजा।।
  • अबैध रूप से संचालित लाइफ हास्पिटल को CMO डा नरेन्द्र कुमार वाजपेई, SDM सदर ललित कुमार मिश्र, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के सामने, लाइफ हास्पिटल को किया गया सील।।
  • लाइफ हास्पिटल सील की खबर सुनकर अस्पताल प्रबंधक किरन सिंह हुई फरार, CMO सिद्धार्थनगर व SDM नौगढ़ ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने को दिया निर्देश।।
  • फिलहाल लाइफ हास्पिटल में भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रबंधक द्वारा दूसरे हास्पिटल में बाहर छोड़ हुआ रफूचक्कर।।
  • जिला हास्पिटल में रात को घूरते दलाल चला रहे अपना गोरखधंधा और भोली-भाली जनता को अबैध हास्पिटल में भर्ती करवाया वसूलते हैं मोटी रकम।।
  • जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर फल फूल रहा अबैध, लाइफ हास्पिटल।।
  • प्रश्न अब उठता है कि क्या अस्पताल प्रबंधक एवं डाक्टर पर कार्यवाही होगी या उसे गरीबों का खून चूसने के लिए छोड़ दिया जायेगा।।
Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay