बरहज, बरहज व्लाक के ग्राम पंचायत कपरवार में ग्राम पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती नीलू देवी ग्राम पंचायत सचिव ज्योतिस्वरूप रोजगार सेवक अमित सिंह पंचायत सहायक गुड़िया मद्देसिया सफाई कर्मी शैलेन्द्र प्रसाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा कार्यकर्ती व समूह की महिलाएं और ग्राम सभा के लोग ने उपस्थित रहे। ग्राम चौपाल में कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका निस्तारण भी किया गया। इस मौके समूह कार्यकर्ता खुशी देवी,ममता देवी,कौशिल्या देवी,श्रीमती गीता देवी,सुनीता देवी, शीला देवी, शारदा देवी,चंदा देवी,प्रभावती देवी, कलावती देवी,तारामती, विंदा देवी,ऊषा देवी, बाबूलाल, प्रसाद, निरफिकीर, विश्राम तिवारी,रामचंद्र सेहरा,प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव की समाधान में नही पहुंचा कोई अफसर

THE FACE OF INDIA