राज्य

लूट की घटना का नोनहरा थाना पुलिस ने किया खुलासा

गाजीपुर। पुलिस ने लूट की घटना का अनावरण करते हुए टाप-टेन अपराधी सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वाट/सर्विलास व थाना नोनहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 01 लाख 06 हजार रुपये, दो देशी तमंचा .315 बोर, चार जिन्दा व एक मिस फायर शुदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेन्डर भी बरामद कर लिया। उल्लेखनीय है कि गत दो मार्च को भुक्तभोगी जनसेवा केंद्र संचालक पंकज कुमार पुत्र छेदी सिंह यादव ग्राम रसूलपुर कंधवारा थाना नोनहरा गाज़ीपुर ने शनिवार को सायं 4:30 बजे लूट की सूचना दी। उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल से यूनियन बैंक तलिया से 3,50,000 रुपए लेकर साढ़े तीन बजे घर जा रहा था। उसी समय खोजापुर में बाग के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार जो मुंह बांधे बाग में पहले से मौजूद थे। वे मारपीट कर उसके साढ़े तीन लाख रुपए छीन लिए और सुपर स्प्लेंडर मोटर साकिल से भाग गए। वादी से मिली जानकारी पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस लूटेरों की खोज में लगी थी।

शिवरात्रि के महापर्व पर दोनों आंखो से अंधे वर वधू ने खाई एक साथ जीने मरने की कसमे

मुखबीर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने नोनहरा क्षेत्र के बौरी पुल से सात मार्च को संध्या समय करीब पौने सात बजे तीनों अभियुक्तों को उपरोक्त सामानों सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओमप्रकाश उर्फ बक्सी पुत्र स्व0 रामनाथ बिन्द निवासी गोडा देहाती थाना कोतवाली गाजीपुर, विष्णु कश्यप उर्फ सूर्या पुत्र शिवशंकर कश्यप निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (आदर्श गाँव) हाल पता लाल दरवाजा विनोद सिंह का मकान थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा सूरज डोम पुत्र शिव डोम निवासी ग्राम बयेपुर देवकली थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हालपता माल गोदाम रोड़ थाना कोतवाली गाजीपुर रहे। ओमप्रकाश उर्फ बक्सी पर अट्ठारह, विष्णु कश्यप पर दस तथा सूरज डोम पुत्र शिव डोम पर दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नोनहरा मय पुलिस टीम और स्वाट/सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team