रिपोर्टर -रविंद्र कुमार
बिल्थरा रोड –
- Advertisement -
बलिया (बिल्थरारोड )- उभांव थाना क्षेत्र व स्थानीय नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पूरा क्षेत्र भयाक्रांत हो चुका है। पुलिस की असफलता से अपराधियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं।क्षेत्र में आये दिन हो रही अपराधिक घटनाओं से क्षेत्र की जनता अपने को असुरक्षित महसूस करने लगी है। रविवार की सुबह लगभग 3 बजे नगर के मातादीन गली वार्ड नम्बर 5 निवासी सोनल गुप्ता की घर के बरामदे में खड़ी हीरो ग्लैमर बाइक को चोरों ने उड़ा दिया।
जिसकी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। दीपावली के दिन बाइक चोरों ने रेडीमेड कपड़े के विक्रेता की बाइक चोरों ने दिन दहाड़े उड़ा दिया।29 जून को नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर नादिर की सैलून की दुकान से 10 हजार नगद और लगभग 3 हजार का ट्रीमर दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चुरा लिया। इसका भी पता उभांव पुलिस आज तक नही लगा सकी। वही 7 जुलाई को वाहन चोरों ने भदौरा तरछापार निवासी विनोद कुमार की बाइक को रेलवे चौराहे से उड़ा दिया।
उसका भी पता नही चल पाया। बीते 9 जुलाई को भीटा- भुवारी गांव निवासी रामाश्रय यादव के घर से चोरों ने लगभग 5 लाख रुपये का सोने और चाँदी के आभूषण चुरा ले गए। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सतीश गुप्ता के दरवाजे से 6 अगस्त की रात्रि चोरों ने उनकी हीरो होंडा बाइक को उड़ा दिया। 31 अगस्त की रात्रि को उभांव गांव निवासी चमन आरा के घर से चोरों ने 10 लाख का आभूषण उड़ा दिया। 1 सितंबर की रात्रि को विड़हरा में परमानन्द पटेल के घर से 11 हजार नगदी समेत 4 लाख का आभूषण चुरा ले गए। वार्ड नम्बर 5 निवासी सोनल गुप्ता व नगर के वार्ड नम्बर 3 निवासी यूनाइटेड गली मोड़ पर स्थित रेडीमेड कपड़े के दुकानदार दीनानाथ वर्मा की हीरो होंडा बाइक के चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसकी तहरीर पीड़ित द्वारा उभांव पुलिस को दे दी गयी है। इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस फिलहाल नाकाम रही है।