दमोह : कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 28 नवंबर 2022 से 16 जनवरी 2023 तक किया जायेगा। जिले में 20685 किसानों द्वारा पंजीयन कराये गये है तथा पंजीकृत किसानों के लिये जिले में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये है।
कलेक्टर श्री चैतन्य कहां उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। किसान भाई अपनी सुविधा की दृष्टि से जिले में स्थापित किसी भी उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुक कर अपनी उपज का विक्रय कर सकते है। पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है स्लॉट बुकिंग के समय किसान अपने खाता नंबर की जांच भी कर सकते है, यदि खाता नंबर में किसी प्रकार का सुधार होना है, तो जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की संबंधित शाखा या खाद्य कार्यालय दमोह से सुधार कराया जा सकेगा ।
- Advertisement -
उन्होंने कहा विक्रय की गयी धान की राशि का भुगतान पंजीकृत किसानों के आधार से लिंक खातों में किया जावेगा, अभी भी कुछ किसानों के खाता नंबर आधार से लिंक नही है, ऐसे सभी किसान भाई अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने खाते आधार से तत्काल लिंक कराये ताकि भुगतान में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
उन्होंने सभी किसान भाइयों से कहा है कि खरीदी केन्द्रों पर लायी जाने वाली धान मानक स्तर की साफ सुथरी हो तथा विक्रय के समय किसान स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं आवश्यक दस्तावेज खरीदी केन्द्र पर उपलब्ध कराएं।