![रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को किया गया ऑफर लेटर 1 Offer letter given to selected candidates in employment fair](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/cc96eb7abf412c751cddce0993797ab5/2024/01/IMG_20240106_194554-e1704699608180.jpg)
बरहज ,देवरिया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के अंतर्गत विकासखंड बैतालपुर देवरिया उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना एवं जिला सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवाओं के उत्साह के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लेने के युवाओं को उत्साहित किया । रोजगार मेले में कल 235 युवक और यूवतियों ने भाग लिया जिसमें 85 अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी द्वारा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र एवं रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को लेटर दिया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक सोमनाथ ,जिला कौशल प्रबंधक उपेंद्र सिंह चौहान, अंकुर रहमान, गोविंद चौहान, एवं राकेश यादव ,आलोक कुमार पांडे, प्रशिक्षण प्रदाता के तरफ से रमेश यादव, अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
पत्रकार एसोसिएशन एक मजबूत संगठन