राज्य

डीएम के डांट के बाद भी सोते रहे अधिकारी

देवरिया सलेमपुर, उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से लोगों की सुरक्षा के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं महीने में दो बार तहसील सभागारों में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिससे किसी भी समस्या का समाधान एक छत के नीचे आसानी से किया जा सके और लोगों का पैसा भी खर्च ना हो जिसके लिए नजदीकी तहसीलों में समाधान दिवस लगाया जाता है लेकिन यदि सलेमपुर की बात कही जाए तो आज दिनांक 4 नवंबर 2023को सलेमपुर तहसील सभागार में डीएम व एसपी लोगों की समस्या सुन रहे थे कि इस बीच खंड विकास अधिकारी सलेमपुर अपने स्थान पर अपनी नींद रूपी समस्या को सुलझाने में लगे हुए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया कहां जा रहा है कि जब डीएम अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए फटकार लगा रहे थे इस समय खंड विकास अधिकारी सलेमपुर अपने स्थान पर अपनी आंख की समस्या को सुलझाने में लग रहे यह अत्यंत ही सोचनीय विषय है।

पत्रकार एसोसिएशन द्वारा भलुअनी में बैठक कर 24 के गठन की तैयारी

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team
Tags: डीएम