शुक्रवार को बांसी तहसील सभागार मे शासन के निर्देश पर ई वी एम से मतदान करा वीवी पेड मशीन से पर्ची निकलवा लोगों का भ्रम किया दूर

Updated: 12/01/2024 at 8:08 PM
On Friday, on the instructions of the government, in Bansi Tehsil Auditorium, voting was done through EVM and the slip was taken out from the VV-paid machine. The confusion of the people was removed

बांसी। शुक्रवार को बांसी तहसील सभागार मे ईवीएम मशीन को लेकर लोगों के बीच चल रहे भ्रम को दूर करने के लिए शासन के निर्देश पर  ईवीएम मशीन से  लोगों को मतदान कराकर वीवीपैड मशीन से निकलने वाली पर्ची को दिखा कर मशीन की सच्चाई से रूबरू कराया गया।पहले दिन कुल 75 लोगों ने मतदान कर वीवीपेड मशीन को परखा। यह प्रदर्शन आने वाले मतदाता दिवस तक जारी रहेगा।ईवीएम मशीन की गुणवत्ता व वीवीपेड मशीन से निकलने वाली पर्ची की सत्यता को परखने के लिए तहसील में लगाए गए ईवीएम मशीन पर पहले दिन एसडीएम कुणाल तहसीलदार राघवेंद्र पान्डेय सहित कुल 125 लोगों ने ईवीएम मशीन के बटन पर बने प्रतीक चिन्हों का बटन दबाकर अपना मतदान किया। मशीन के साथ लगे वीवीपेड मशीन पर डाले गए मत चिन्ह की पर्ची को निकलते देखा। मशीन पर डाले गए प्रतीक चिन्ह को वीवीपेट मशीन में निकलते देख कर लोगों ने मौजूद रजिस्टर में अपना अभिमत दर्ज किया। ईवीएम मशीन पर तैनात राजस्व निरिक्षक देवेन्द्र श्रीवास्तव,अर्जुन यादव ,दिलीप श्रीवास्तव,लेखपाल सोमेंद्र कौशिक,
बृजेश चौरसिया,चैनमैन दिलीप ने बताया कि सुबह से शाम तक लोगों ने मतदान कर वीवीपेड मशीन से निकलने वाली पर्ची को देखा और रजिस्टर में मशीन को सही बताया।

First Published on: 12/01/2024 at 8:08 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India