Categories: राज्य

अमृत महोत्सव के अवसर पर अनन्त पीठ परमहंस आश्रम में तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन

*बरहज/देवरिया*

रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अन्नत पीठ परमहंस आश्रम बाबा राघव दास की पवित्र भूमि बरहज में तिरंगा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा ने कहा कि आज से 75 वर्ष पूर्व हम कहानी सुनते आये है कि यहां पर जो भी संत महात्मा थे उनका क्रांतिकारियों से अटूट रिश्ता था और इस आश्रम ने भारत की आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हए कहा कि आप सभी लोग ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करें यदि कहीं से किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होती है तो आप हमें तुरन्त अवगत कराएं इस दौरान उन्होंने संत महात्माओं एवं जनप्रतिनिधियों के कार्य को प्राथमिकता से निभाने की बात कहा वही उप जिला अधिकारी बरहज गजेंद्र कुमार सिंह ने जनता को घरौधी के अधिकार पत्र सौंपा उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना को आवास प्रमाण पत्र प्रदान किया।
अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आज्जन्यदास ने कहा कि इस आश्रम के विभिन्न विद्यालयों में समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को उचित शिक्षा प्रदान किया जाता है और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल व बाबा राघवदास की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके हुए उन्होंने कहा की ऐसे दिव्य स्थान के प्रचार प्रसार हेतु मीडिया जगत की सराहना करता हूँ।

संवाददाता—-पवन पाण्डेय की रिपोर्ट

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team