विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा० गोरखपुर के जिला प्रभारी व सपा के कद्दावर युवा नेता ने किया वृक्षारोपण*

Updated: 07/06/2024 at 6:28 PM
On World Environment Day, the district in-charge of All India Brahmin Mahasabha, Gorakhpur and a prominent youth leader of SP planted trees.

गोरखपुर ।  बड़हलगंज में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा० गोरखपुर के जिला प्रभारी व सपा के कद्दावर युवा नेता बाबा संतोष शुक्ला ने कहां की प्रत्येक साल पाँच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्रकृतिक परिवेश से है जिसमें हम रहते है इसमें हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल है जैसे की हवा पानी मिट्टी पेड़ पौधे जानवर और अन्य जीव जंतु पर्यावरण के घटक परस्पर एक दूसरे की साथ जुड़कर एक समग्र पारिस्थिति की तंत्र का निर्माण करते हैं, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विकास खण्ड बड़हलगंज के अन्तर्गत ग्राम सभा नेतवार पट्टी निवासी ,विधानसभा चिल्लूपार के सपा के कद्दावर युवा नेता बाबा संतोष शुक्ला ने बुधवार शाम को वृक्षारोपण करके एक नया संदेश जनता जनार्दन को दिया, श्री बाबा संतोष शुक्ला ने कहां की आजकल मानक जीवन शैली और कई कारणों से पर्यावरण दूषित होता जा रहा है! ऐसे में आने वाले पीढि़यों को एक सुरक्षित जीवन देने के लिए पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचना बहुत जरूरी है! ऐसे में इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, एक बेहतर जीवन जीने के लिए पर्यावरण का अच्छा होना बहुत जरूरी है लेकिन आजकल प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है सिर्फ कारखानों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं ही नहीं इस बढ़ते प्रदूषण के पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार है,ऐसे में इसे कम करना और पर्यावरण का बचाव करना बेहद जरूरी है, क्योंकि आज के समय में प्रदूषण के कारण अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी कई बीमारियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं! श्री शुक्ला ने फिर कहां की पर्यावरण व्यवस्था को बनाए रखना भोजन, पानी आदि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में वन संपदा का मुख्य योगदान है! आज वर्तमान समय में वनों की अंधाधुन कटाई से वातावरण में तापमान अत्यधिक तेज गति से बढ़ रहा है,जिससे कई प्रकार की परेशानियां सामने आ रही हैं, साथ ही वनों की कटाई से महत्वपूर्ण संसाधनों औषधि आदि की भी लगातार कमी होती जा रही है,इस जीव मंडल की पर्यावरणीय व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है!इस मौके पर उपस्थित रहें, दिग्विजय नाथ दीक्षित, मंजू रानी शुक्ला, हर्ष शुक्ला, पं. हिमालय तिवारी, चुलबूल शुक्ला, पूजा पण्डित,खूश्बू ,वैश्नवी, नारायण आदि लोग उपस्थित रहे!
देवरिया लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शशांक मणि को चुना अपना प्रत्याशी कार्यकर्ताओ खुशी की लहर

First Published on: 07/06/2024 at 6:28 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India