राज्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग बरहज में संपन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देव नगर सलेमपुर का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग बरहज के नगर पालिका सभागार में संपन्न हुआ जिसमें जिले अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया. जिला संयोजक शैलेंद्र जायसवाल कि जल्द ही हम देव नगर में सदस्यता अभियान शुरू करेंगे और अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ेंगे और संगठन की बारीकियों को सिखा यहां वक्ताओं ने 6 सत्र के अंतर्गत अभाविप की कार्य पद्धति, सदस्यता, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की और संगठन के विस्तार हेतु कार्य योजना बनाई.
प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में देवरिया विभाग के विभाग प्रमुख डॉ विवेक मिश्र ने कहा कि अभाविप अपने कार्य पद्धति व राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के अपने उद्देश्य को लेकर छात्रों के बीच कार्य करती है और आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में स्थापित है राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होता है और राष्ट्र के लिए संस्कारी छात्र व युवा तैयार करना ही हमारे संगठन का उद्देश्य है.

जिला प्रमुख डॉक्टर अजय मिश्रा ने जिला एवं तहसील स्तर के नवीन दायित्वों की घोषणा के यहां मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ,जिला संगठन मंत्री अमृत सुंदरम,विभाग संयोजक बृजेश पांडे, तहसील विस्तारक नम्रता, तहसील प्रमुख अमित ,शिवम निषाद प्रांत के सदस्य अभिषेक सिंह नीरज तिवारी विभाग छात्रा प्रमुख सोनाली सोनकर, सूरज गुप्ता ,सुनिधि चौहान ,खुशबू संध्या यादव, महिमा आदि उपस्थित रहे.

विशेषज्ञों टीम रहेगी उपस्थित, मिलेंगी सुविधाएं

mrshubhu