Updated: 21/01/2023 at 7:55 AM
गोरखपुर: सहायक उपकरण दिव्यांगजनों की जिंदगी को आसान बनाते हैं यह बात फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पर एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कही। सीआरसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महोदय ने कहा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम आने के बाद तथा सरकार की मंशा के अनुरूप जबसे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण आदि मिलना शुरू हुआ है तब से दिव्यांगजनों का जीवन बहुत आसान हो गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षयबर पांडे ने भी अपना विचार व्यक्त किया।सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की विशेषताओं के बारे में बताया एवं संजय प्रताप सिंह ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में शामिल नई दिव्यांगता के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पांडे ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सीआरसी गोरखपुर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार कर रहा है।
First Published on: 21/01/2023 at 7:55 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments