होटल संचालक से सात लाख रुपये लूटने के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

Updated: 02/05/2023 at 6:50 AM
IMG-20230501-WA0392
जगाधरी-यमुनानगर : 02-05-2023 होटल संचालक से सात लाख रुपये लूटने के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रतापनगर पुलिस टीम ने पांवटा साहिब रोड पर होटल कारोबारी अनिल कुमार से लूट करने के मामले में पुलिस एक और आरोपी बलौली निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी संदीप ने ही पुलिसकर्मियों व फरार आरोपियों की बातचीत कराई। जिसके बाद उन्होंने अनिल से सात लाख रुपये लूटे। आरोपी संदीप से दस हजार रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए डायल 112 के कर्मियों रामभूल, मनजीत व जसबीर से 70 हजार रुपये बरामद हुए हैं। इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रबंधक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कालोनी निवासी अनिल कुमार का पांवटा साहिब में कालेज व होटल है। वह सात लाख रुपये लेकर वह कालेज के लिए फर्नीचर लेने निकला था। जब वह प्रतापनगर से निकलकर यमुनानगर की ओर पहुंचा। तभी एक युवक ने हाथ देकर उसकी गाड़ी रूकवाई थी और लिफ्ट मांगी थी। उसे विद्यार्थी समझकर लिफ्ट दी। कुछ दूर जाकर आरोपी युवक ने किसी को काल किया। इतने में डायल 112 की गाड़ी आई और अनिल कुमार की कार की चाबी छीन ली थी। धमकी देते हुए उसके बैग से सात लाख रुपये व दो ब्लैंक चेक लूटकर ले गए थे। तभी वहां से गुजर रहे राहगीर से अनिल ने मदद मांगी और थाना छछरौली प्रभारी के सरकारी नंबर पर काल कर इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।अब बैलेट पेपर से राजा बनते है,पहले रानी के पेट से पैदा होते थे- राजभर 
First Published on: 02/05/2023 at 6:50 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India