राज्य

One Stop Center वन स्टॉप सेंटर दमोह में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

महिलाएं अपने अधिकारों का करें उपयोग

दमोह : म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह रेणुका कंचन के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश/सचिव अम्बुज पाण्डेय के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर दमोह में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने हेतु विधिक जानकारी एवं नालसा, सालसा की योजनाओं की जानकारी के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में तृतीय अपर जिला न्यायाधीश महिमा कछवाहा, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, वन स्टॉप सेंटर से  मालती कुर्मी, प्रशासक, रूपाली नायक, काउन्सलर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिलायें उपस्थित रहीं।

तृतीय अपर जिला न्यायाधीश महिमा कछवाहा ने अपने संबोधन में बताया कि शोषित व पीड़ित महिलाओं के लिए शासन द्वारा विभिन्न कानून बनाये गये हैं जिनका उपयोग कर ऐसी पीड़ित महिलाएं न्याय प्राप्त कर सकतीं हैं उन्होंने भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, विवाह विच्छेद के संबंध में विधिक प्रावधानों की जानकारी दी।

जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने विधिक सहायता का उद्देश्य बताते हुए निःशुल्क विधिक सहायता, जनोपयोगी लोक अदालत, बाल श्रम विषय पर जानकारी देते हुए उपस्थित महिलाओं से वर्षाकाल में 1-1 पौधे का रोपण कर उसकी देखभाल किये जाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में आभार वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक मालती कुर्मी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया।

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu