Organization of program on Dr. Bhimrao Ambedkar Construction Day
सिद्धार्थनगर : दिनांक 06/12/2023 को सिद्धार्थनगर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डाक्टर बाबा साहब भीम राव अम्डकर परिनिर्माण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने सबसे पहले डाक्टर अम्वेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अपने सम्वोधन मे उन्होंने कहा कि डाक्टर अम्वेडकर गरीबों, शोषितों तथा वंचितों के हमेशा रक्षक रहे तथा समाज को नयी दिशा प्रदान किया ।हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर कार्यालय के प्रधान सहायक मुन्नी लाल ,पुस्तकालय प्रभारी भारद्वाज शुक्ला, गोबर्धन लेखाकार, कम्प्यूटर आपरेटर उमाशंकर, उवैदुल्ला,मनमोहन दूबे सहित कर्मचारी मौजूद रहे।