भदोही। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सुरियावां में चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन हवन, भजन, प्रवचन समेत विविध तरह के संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। जहां पर काफी दूर दूर के लोग इस महायज्ञ में शामिल हो रहे है।
महायज्ञ के उद्देश्य और गायत्री परिवार के कार्यों के बारे में दूर दूर से आये साधक विद्वान अपने प्रवचन और व्याख्यानों से लोगो को जागरूक कर रहे है। महायज्ञ में साधक बृजमोहन ने बताया कि गायत्री परिवार का उद्देश्य है कि पूरे विश्व में विचार क्रांति हो और जब तक लोगो के विचार में आध्यात्मिकता, सात्विकता, सहयोग और अन्य सद्भावना नही होगी तब तक लोग परेशान रहेंगे। कहा कि गायत्री मंत्र का विश्व में स्थान है और इसे विश्व के वैज्ञानिकों ने माना भी है कि इसमें चमत्कारिक शक्ति है। बृजमोहन ने कहा कि यज्ञ आध्यात्मिकता के साथ साथ वैज्ञानिकता की कसौटी पर खरा उतरता है। इसलिए गायत्री परिवार के तरफ से पूरे देश में स्वयंसेवक विभिन्न कार्यक्रम को टोली में रहकर कर रहे है। और देश के हर कोने में साधकों की टोली विचार क्रांति अभियान में अपना योगदान दे रही है। सुरियावां में आयोजित 24 कुण्डीय महायज्ञ में भारी मात्रा में लोग शामिल हो रहे है।
Discussion about this post