अजय /बस्ती
बस्ती, किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा वि0ख0 बनकटी के न्याय पंचायत पकरीचन्दा, ग्राम पंचायत कबरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे ने कृषको को संचालित विभागीय प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पीएमएफएमई योजना की विस्तार से जानकारी दी।
- Advertisement -
सहायक उद्यान निरीक्षक पारस नाथ ने पॉच-पॉच लीफलेट प्रत्येक कृषको को दिया। साथ ही साथ अनुरोध किया कि जो किसान भाई नही आयें हैं, उनकी जानकारी हेतु उन्हे यह लीफलेट दिया जाये।
उद्यान अधिकारी ने गोष्ठी में आये हुये सभी किसान भाईयो का आभार व्यक्त करते हुये आग्रह किया कि उद्यान विभाग कि योजना अपनाकर अपने आय में वृद्धि करें। गोष्ठी में उद्यान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामवासी कृषकगण उपस्थित रहें।