हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भलुअनी। देवरिया भलुअनी पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें।
उक्त बाते भलुअनी ब्लाक संसाधन केंद्र के तत्वावधान में, भगवती पैलेस में शनिवार को आयोजित ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे’ कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक दीपक मिश्र शाका बाबा ने कही। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है, उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो, तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में, बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। एआरपी अजय मणि, अंकुर शिवम त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ। कार्यक्रम को ज्ञान प्रकाश मिश्र, मदन मोहन मिश्र, संजय गुप्ता, जयनाथ यादव ने संबोधित किया। इस दौरान अमृत राज सिंह, मनीष कुमार सिंह, रामजी सिंह, श्रवण कुमार गुप्त,ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रियव्रत सिंह,अखिलेश आदि गणमान्य उपस्थि

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra