▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर▪️
हमारी भारतीय जनता पार्टी के मिरा-भाईंदर शहराध्यक्ष रवि व्यास के नेतृत्व में तथा महिला मोर्चाध्यक्षा सौ. रीना मेहता के मार्गदर्शन में महिलाओं का बहुत बडा वर्ग पार्टी में समाहित हो चुका है तथा यह सिलसिला अनवरत जारी है। महिलाओं के हाथ को काम के माध्यम से मान-सम्मान दिलाने तथा उनके सशक्तिकरण की दिशा में रीना मेहता प्रयासरत है।
इस संदर्भ में वे अनेकों कार्यशाला का आयोजन भी कर चुकी हैं, जिसमें बडी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी। शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम भी सामने आऐगा। ऐसा कहना है, भाजपा की मिरा-भाईंदर शहर इकाई की महिला मोर्चा की प्रवक्ता सुश्री सुरेखा शर्मा का।
एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान प्रवक्ता सुरेखा शर्मा ने उपरोक्त बातें बताते हुए कहा कि, आगामी मनपा चुनाव में महिला मोर्चा एक बडी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा तथा इस बार हम अस्सी सीटों से अधिक पर अपनी जीत दर्ज कराऐंगे।
Discussion about this post