नीमच: श्री श्याम संगम पैदल रथ यात्रा राजगढ़ जिला धार से खाटू धाम राजस्थान तक 22 जनवरी को भव्य तीसरी पैदल रथ यात्रा प्रस्थान हुई। जो रविवार रात नीमच पहुची जहा रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 30 जनवरी सोमवार की सुबह खाटू श्याम के लिए रवाना हुई। जिनका राजस्थानी होटल केसरपुरा (नयागांव) मैं जनकपुर, रेवली देवली और पिपलिया बिशनिया, केसरपुरा खोर एवं आसपास के श्याम प्रेमियों के द्वारा खाटूश्याम मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भव्य पैदल रथ यात्रा में बाबा खाटू श्याम जी का दरबार एवं सूरजगढ़ निशान के साथ 108 श्याम प्रेमी पदयात्रा में शामिल हैं। यह पैदल रथ यात्रा राजगढ़ जिला धार से प्रारम्भ होकर विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक श्री खाटू श्याम मंदिर जावरा श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर,,श्री खाटू श्याम मंदिर नीमच, निंबाहेड़ा चित्तौड़ भीलवाड़ा रायला विजय नगर नसीराबाद श्रीनगर किशनगढ़ हरमाड़ा श्री खाटू श्याम मंदिर रींगस होते हुए 12 फरवरी 2023 को यात्रा खाटू धाम पहुंचेगी। जहा रात्रि में बाबा श्याम का भव्य विशाल कीर्तन का आयोजन रहेगा एवं 13 फरवरी 2023 को प्रातः ध्वजा अर्पण की जाएगी,यह यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर के प्रधान गुरुदेव आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में खाटू धाम जा रही है। श्री खाटूश्याम धाम राजस्थान की ओर जाने वाले श्री श्याम परिवार राजगढ़ पैदलयात्रियों का श्री श्याम मित्र मंडल जनकपुर रेवली देवली और पिपलिया बिशनिया केसरपुरा खोर के द्वारा भव्य स्वागत किया। इसके बाद पदयात्रियों को आगे के लिए रवाना किया गया। सभी पदयात्रियों का श्याम बाबा का दुपट्टा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार में नीमच से बाल भजन गायक जय यादव एवं खोर (जावद) से बाल भजन गायिका हिमांशी लोहार ने सु मधुर बाबा के भजन सुनाएं सभी श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के मधुर भजनों को गाया श्री खाटू श्याम मंदिर राजस्थान तक करीब 750 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था 22 जनवरी रविवार को राजगढ़ से रवाना हुआ। यह जत्था खाटू पहुंच बाबा श्याम को ध्वजा अर्पित करेगा।। इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य श्याम प्रेमी ओम प्रकाश पाटीदार हरिओम पाटीदार पाटीदार मदन लाल सुथार रामेश्वर नागदा मदन जय यादव और आदि भी सदस्य मौजूद थे|

प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिस पर न्यायालय ने आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु गैर जमानती वारंट

फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने चस्पा की 82 की नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *