Panchayat building inaugurated in village Deubari
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देउबारी मैं पंचायत भवन का लोकार्पण राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री ने पंचायत सचिवालय का फिता काटकर लोकार्पण किया जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से बताया कि अब आप लोगों को किसी भी सरकारी काम के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है ।अब आपके गांव में ही एक छत के नीचे आपके सभी काम किए जाएंगे उन्होंने कहा की गांव भारत का आत्मा होता है गांव के ही विकास से भारत का विकास संभव है यदि हम गांव को विकसित नहीं कर पाएंगे तो भारत का विकास संभव नहीं है कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती चिंता देवी, रोजगार सेवक मनोज यादव, लेखपाल शाहनवाज आलम, प्रमोद उपाध्याय, प्रेम शंकर उपाध्याय, जगदीश यादव, के साथ गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान पैना रवी प्रताप सिंह ने की गांव में अलाव की व्यवस्था