किसान के खुद को जमीन में गाड़ लेने से मची खलबली.

Updated: 22/06/2023 at 5:31 PM
Farmer
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के जालना(Jalna) जिले के मंठा तहसील के हेलस गांव के किसान सुनील ने खुद को जमीन में गाड़ कर अजीबो गरीब विरोध प्रदर्शन किया है. किसान ने खुद को जमीन में गाड़ने का कारण सरकार पर थोपा है. उन्होनें ये बताते हुए कहा है कि,”सरकारी जमीन न मिलने पर उन्होनें ये प्रदर्शन किया है”.किसान ने आपने सर को छोडकर पुरे शरीर को जमीन में गाड़ लिया है . किसान सुनील का कहना है कि,”जब तक प्रशासन जमीन नहीं देगा तब तक वो इस तरह से विरोध करते रहेंगे”.आईये जाने पूरा मामला-दरसल ये मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के जालना जिले के  मंठा तहसील के खेलस गांव का है. यहां के सुनील जाधव नामक किसान ने खुद को जमीन के अंदर गाड़कर विरोध किया है. खबरों के मुताबिक, सुनील की मां और उनकी मौसी को 2019 में कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन मिली थी, लेकिन आज तक उन्हें उस जमीन के कानुनी कागज नहीं मिला है. लगातार वो तहसील और कार्यालयों में अर्जी लगा रहे है किंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
First Published on: 03/01/2023 at 1:36 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India