किसान के खुद को जमीन में गाड़ लेने से मची खलबली.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के जालना(Jalna) जिले के मंठा तहसील के हेलस गांव के किसान सुनील ने खुद को जमीन में गाड़ कर अजीबो गरीब विरोध प्रदर्शन किया है. किसान ने खुद को जमीन में गाड़ने का कारण सरकार पर थोपा है. उन्होनें ये बताते हुए कहा है कि,”सरकारी जमीन न मिलने पर उन्होनें ये प्रदर्शन किया है”.

किसान ने आपने सर को छोडकर पुरे शरीर को जमीन में गाड़ लिया है . किसान सुनील का कहना है कि,”जब तक प्रशासन जमीन नहीं देगा तब तक वो इस तरह से विरोध करते रहेंगे”.

आईये जाने पूरा मामला-

दरसल ये मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के जालना जिले के  मंठा तहसील के खेलस गांव का है. यहां के सुनील जाधव नामक किसान ने खुद को जमीन के अंदर गाड़कर विरोध किया है. खबरों के मुताबिक, सुनील की मां और उनकी मौसी को 2019 में कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन मिली थी, लेकिन आज तक उन्हें उस जमीन के कानुनी कागज नहीं मिला है. लगातार वो तहसील और कार्यालयों में अर्जी लगा रहे है किंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

TFOI Web Team