देवरिया : बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की बाबा राघवदास इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल और प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि पटेल जी के दृढ़ निश्चय ने ही असंभव को सम्भव बनाया।
ब्रह्मशक्ति संघ भारत के जिला अध्यक्ष नामित
उन्होंने देश को मजबूती प्रदान किया इसी वज़ह से उनको लौह पुरुष कहा गया। मुख्य अतिथि प्रो.अजय कुमार मिश्र ने खेड़ा और बारदौली सत्याग्रह पर बिस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ.आभा मिश्रा, डॉ.संजय सिंह, डॉ.अवधेश यादव, शिखा, ज्योति, महिमा, आफरीन जहां, प्रिया शर्मा, खुशी, अमन, दुर्गेश, विपिन, अविनाश, अदिति, अंजलि, रानी, गुड़िया आदि मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीत कुमार पांडेय ने किया।
अयोध्या में कब लौटेंगे राम ? जाने तारीख .