देवरिया । (ब्यूरो रिपोर्ट) लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे बढ़ोतरी से खाने पीने की चीजो मे बढ़ोतरी हुई है |विगत कुछ दिनों मे पेट्रोल और डीजल कीमतो मे उछाल आया है|इसका असर रोजाना बस से चलने वालों को भी पड़ा है | कई ट्रेन नहीं चलने से बस से सफर करना है लोगों की मजबूरी है। ऐसे में आसमान छूती किराया मिडिल क्लास के लोगों आफत में डाल दिया। जा खाने पीने की चीजें दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही है वही मिडिल क्लास के समक्ष एक चुनौती से खड़ी हो गई है |
डबल मार से त्रस्त जनता
बढ़ती महंगाई और कोरोना की डबल मार से लोगों की रसोई का जायका बिगड़ चुका है, वहीं वाहन चालक भी परेशान हैं कि पेट्रो पदार्थो के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। कोरोना संकट के बीच सभी वस्तुओं के दाम बढ़ने से आम लोगों की हालत और भी पतली हो चुकी है। पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं| कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों की महंगाई से कमर टूट गई है। सबसे खराब हालत गरीब तबके के लोगों की है। काम बंद होने से इनकी आमदनी अमूमन चौथाई से भी कम रह गई है, जबकि महीने भर में होने वाला इनके घर का खर्च दो गुना से अधिक हो गया है।
Discussion about this post