बरहज। फूलन सेना/राष्ट्रीय समाज पार्टी ने नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निर्मला निषाद के कैंप कार्यालय पटेल नगर बरहज में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता स्वर्गीय हीरा बाई बेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया एवं दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रमाता की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं उनके चित्र पर सैकड़ों महिलाओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलाल राजभर ने कहा कि हीराबाई बेन ने एक ऐसा सपूत पैदा किया जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया गरीबों के ह्रदय की धड़कन नरेंद्र मोदी की मां के चरणों में कोटिश प्रणाम है।
फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने कहा कि हीरा बाई बेन की तरह हर मां की कोख से मोदी जैसा सपूत पैदा हो इस देश में राष्ट्र माता के रूप में भारत मां की एक प्रति मूर्ति को खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।
नगर पालिका की चेयरमैन पद की प्रत्याशी निर्मला निषाद ने कहा कि फूलन सेना ऐसी राष्ट्र माता के लिए 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन स्वर्गीय हीराबाई बेन की ब्रह्मभोज आयोजित करेगी और उनकी आत्मा की मुक्ति के लिए यज्ञ हवन का आयोजन भी करेगी। अध्यक्षता राजेश निषाद और संचालन हरिश्चंद्र ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुशवाहा, सूरज, महेंद्र, राजू, नेबूलाल, कन्हैया लाल, प्रभावती देवी, राधिका, ज्योति, सरोज, सविता भारती, चंदा देवी, आदि लोग मौजूद रहे।