पिल्लई कॉलेज ऑफ़ इंजीनियर टेक्नालजी मुंबई विश्वविद्यालय के पाँच छात्रों के ग्रुप को किया लीड

Updated: 27/10/2023 at 4:02 PM
पिल्लई कॉलेज ऑफ़ इंजीनियर टेक्नालजी मुंबई विश्वविद्यालय

बरहज :देवरिया   बरहज नगर पालिका परिषद को गौरा बरहज के गौरा पश्चिमी निवासी 22 वर्षीय गौरव मिश्र पुत्र ज्ञानेंद्र मिश्र ने अपने प्रतिभा के बल पर शानदार उपलब्धि अर्जित किया है ।  कम उम्र में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में अच्छे पैकेज पर न केवल इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं बल्कि इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र के रूप में पिल्लई कॉलेज ऑफ़ इंजीनियर टेक्नालजी मुंबई विश्वविद्यालय के पाँच छात्रों के ग्रुप को लीड करते हुए गौरव ने 2 महत्वपूर्ण पेटेंट प्रकाशित कराया है । इसमें एक पेटेंट महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आटोमैटिक के सहयोग से विकसित किया गया है । गौरव के साथ टीम में प्रकाश देव सिंह ,सलोनी रंगनेकर पंकज महाले और श्वेतांग मे श्राम सम्मलित रहे ।

कंपोजिट विद्यालय बेलपार पंडित में सांप निकलने से बच्चों में दहशत 

प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे गौरव की शिक्षा दीक्षा मुंबई से हुई । अपनी इस नई पेटेंट के बारे में बताते हुए गौरव ने बताया कि अपशिष्ट पदार्थों -जैसे प्लास्टिक ,राख और प्रयोग में लायी गई फाउंड्री रेत का प्रयोग कर पेवर ब्लॉक विकसित करने की खोज की गई है जो बहुत ही हल्का तथा संपीड़क क्षमता से युक्त होगा ।इतना ही नहीं यह साधारण पेवर ब्लॉक की तुलना में एक तिहाई कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करेगा  जो बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में काफ़ी सहायक होगा ।जहाँ साधारण पेवर ब्लॉक को २८ दिन क्यूरंग करना पड़ता है.

हामून तूफ़ान मचा रहा है तबाही जाने महत्त्वपूर्ण बाते.

वही इस नए तकनीक से बने पेवर ब्लॉक उत्पादन को 24 घंटे के बाद ही प्रयोग में लाया जा सकता है । गौरव मिश्रा स्थानीय बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज के पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर अजय कुमार मिश्र के भतीजे हैं । उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व आई ए एस सी पी मिश्रा प्रोफेसर अजय कुमार मिश्रा ,पूर्व निदेशक डॉक्टर प्रदीप मिश्र ,पूर्व नपा अध्यक्ष अजीत जायसवाल ,डॉक्टर वी पी पांडेय डॉक्टर दर्शना श्रीवास्तव ,प्रोफेसर आरती पांडे ,प्रोफेसर विनय कुमार रावत ,प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक, मुरारी अग्रवाल ,प्रदीप जायसवाल ,कृष्ण मोहन पाठक,  पूर्व प्रवक्ता विद्याधर तिवारी ,श्रवण कुमार सिंह एडवोकेट, पूर्व सभासद बिमलेन्द्र मिश्र, बड़े तिवारी अमरेन्द्र यादव तारकेश्वर बर्मा ,प्रेस क्लब के अध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव ,ब्लॉक प्रमुख सुभास प्रसाद ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजा सिंह डॉक्टर अमित राय ,पत्रकार श्रवण कुमार गुप्ता ,शशिभूषण पाठक ,गणेश त्रिवेदी ,मदनलाल गुप्त, शिवसाहय बरनवाल ,मनोज गुप्ता ,आशीष कुमार सिंह सचिन ,पंकज सिंह ,धरमवीर सिंह ,महेश सिंह तथा आशीष श्री सिंह पोल्टे आदि ने बधाई दी तथा बधाई देने वालो का लग रहा ताता है।

First Published on: 27/10/2023 at 4:02 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India