Categories: राज्य

जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने जीते पदक 15 स्वर्ण, 15 रजत, 24 कांस्य

गौरेला। पेंड्रा, मरवाही में ताइक्वांडो संघ के दिशा निर्देशन में प्रथम जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता क्रीड़ा परिसर जिमनास्टिक हाल आयोजित किया गया, जिसमें से जीपीएम जिले से 89 अलग अलग स्कूल, एवं क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लेते हुये 15 स्वर्ण, 15 रजत, 24 कांस्य पदक प्राप्त किये इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना पोर्ते विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, सहायक आयुक्त डॉ के. एन मिश्रा, शंकर कंवर एवं जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि आदि की उपस्थित में पदक वितरण करते हुये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया और राज्य संघ द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय रेफरी राकेशपुरी गोस्वामी, प्रदीप कुमार यादव, राज्य रेफेरी जितेंद्र कमलेश, मोहन आदित्य एवं बबलू का सम्मान माननीय मुख्यातिथि द्वारा किया गया साथ ही प्रशिक्षको को भी मोमेंटो से सम्मानित भी किये। IMG 20211216 181827 1

यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य भूमिका राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन मे जिला सचिव बसंत गौटिया द्वारा आयोजित किया गया और इनके सहयोगी कोच प्रकाश सिंह सर्रटी, बबलू यादव एवं महीपत सिंह का भी एक बड़ा सहयोग था जोकि कार्यक्रम को सफल बनाने मे कामयाब हुये!कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन सेजेस सेमरा के प्राचार्य नरेन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में टिकरकला स्कूल की प्राचार्या श्रीमती आरती तिवारी एवं मरवाही अनंत इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्राचार्य अनुराग प्रजापति भी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला संघ के सचिव बसंत गोटिया ने दी।

TFOI Web Team