लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के प्रांगण में शुरू हुआ. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल रही . समारोह भारतीय कंप्यूटर वैज्ञानिक आईटी लीडर और शिक्षाविद पद्मश्री, पद्म-भूषण डॉ. विजय पांडव रंग भटकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं.
दीक्षांत समारोह में कुल एक लाख 6 हजार 306 डिग्री दिए गए हैं. जिसमें 62 हजार 111 डिग्रियां छात्राओं, 44 हजार 195 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की गई है. लखनऊ विश्वविद्याल विश्वविद्यालय परिसर के 7049 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई हैं. जिसमें 3418 डिग्रीयां छात्राओं, 3611 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की गई है. लखनऊ जिले के डिग्री कॉलेज में कुल 36 हजार 877 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई है. जिसमें 23 हजार 122 डिग्रियां छात्राओं, 13 हजार 745 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की गई है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के साथ ही बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन करने के लिए छात्र विनय विश्कर्मा को राजा शंकर सहाय ऑफ मौरावां गोल्ड मेडल से नवाजा गया ।इन प्रतिष्ठित पदकों के लिए दावेदारों का चयन लखनऊ विवि एथलेटिक एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. अजय आर्या ने बताया कि विनय अखिल भारतीय इंटर विवि प्रतियोगिता पेनचक सीलाट में रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं।
फोन पर वार्ता के दौरान विनय विश्कर्मा ने बताया की एशियन गेम्स में खेलना उनका सपना पिता विनोद विश्वकर्मा ठेकेदार हैं और मां सविता देवी गृहिणी हैं।बातचीत के दौरान बताया की वे इस समय लखनऊ विवि से बीपीएड की पढ़ाई कर रहे है। स्पोर्ट्स फील्ड में ही कॅरिअर बनाना है।सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद को लेकर विनय ने बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार में खेलों के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और हर खेल में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस खेल के प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप जैसे कई सारे कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है भविष्य में हमें जिलास्तर पर इस खेल से जुडी मूलभूत सुविधाएं और विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा।
स्कूली बच्चियों को देते हैं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग, खेल से अलग विनय ने बताया कि वो वाराणसी में कई विद्यालयों में बच्चियों को आत्मरक्षा (self defence) की ट्रेनिंग देते हैं और खेल के बारे में भी बताते हैं। उनकी कोशिश है कि इस खेल से अधिक से अधिक युवा खासकर महिलाएं जुड़ें |