बरहज। आज बाबू राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर अन्नतपीठ आश्रम बरहज में पीठाधीश्वर आंजनेय दास जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को श्री परशुराम पाण्डेय जी की मंगलाचरण से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मंगलमणि त्रिपाठी जी ने उनके मेधावी छात्र जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल करने के बाद विनम्रतापूर्वक टिप्पणी में लिखे थे कि कोई पांच प्रश्न जांच कर लिया जाए।
महाराज जी ने उनके जीवन एवं पर प्रकाश डालते हुए कहे कि हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर निस्वार्थ भाव से देश सेवा करने चाहिए। कार्यक्रम को वन आयाम प्रमुख विनय मिश्रा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दू युवा सेना , ओम प्रकाश मद्देशिया कचरा प्रबंधन आयाम प्रमुख आदि ने संबोधित किया।संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड संयोजक अभय कुमार पाण्डेय ने किया ।
सभा के बाद साइकिल रैली निकाली गई जो पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल जी की समाधि स्थल से बाजार में गई। कार्यक्रम में ओम प्रकाश दुबे, अनमोल मिश्रा, प्रतीक द्विवेदी, अवधेश पाल, अभिनव पाण्डेय, मानस , आर्या आदि सम्मलित रहे।