मुंबई, हिंदी साहित्य की मासिक पत्रिका “सहित्यनामा” द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक साहित्यकारों द्वारा साहित्य सृजन हेतु “साहित्य गौरव ” पुरस्कार के लिए स्वरचित कविता आमन्त्रित किया गया था। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग की विद्यालय निरिक्षिका राजकुमारी गिरी के मार्गदर्शन में राधना सिंह और उनके सहयोगियों के द्वारा सम्पन्न हुआ। आमंत्रित कवियों की उत्कृष्ट रचनाओं में शारदा सुरेंद्र नेगी प्रथम स्थान, दमयंती शशीकांत वाघुले द्वितीय स्थान, जुझार सिंह तृतीय स्थान,अनीता जायसवाल उत्कृष्ट,श्रद्धा पाटिल द्वितीय उत्कृष्ट,राजेश रावल तृतीय उत्कृष्ट पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागी प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
ज्ञात हो कि मुंबई से प्रकाशित सहित्यनामा मासिक पत्रिका से ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय साहित्यकार जुड़े है। पत्रिका के संपादक दिनेश वर्मा और सलाहकार संपादक मिथिलेश वत्स ने सभी सभागी प्रतिभागियों को बधाई प्रदान की।
Discussion about this post