मुंबई, मुंबई में गणेश उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हर जगह भक्तों द्वारा बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है। इसी बीच कांदिवली के पोयसर इलाके में वक्रतुंड मित्र मंडल द्वारा वक्रतुंड चा राजा गणपति को विराजमान किया गया है। यह मित्र मंडल पिछले 7 साल से बप्पा की स्थापना करता है। हर साल अलग-अलग प्रकार के थीम रखता है। पिछले वर्ष उन्होंने शंकर थीम से पंडाल को सजाया था । इस बार उन्होंने राम मंदिर थीम से पंडाल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया | वक्रतुंड मित्र मंडल ने गेट पर राम जी की मूर्ति को विराजमान किया है। राम लला भीम के साथ बप्पा को भी रामलाल की तरह सजाया है। वक्रतुंड मित्र मंडल की यह मूर्ति बोरीवली से किरण जाधव द्वारा बनाई गई है।यहाँ बप्पा को 5 दिन के लिए विराजमान किया जाता है | इस वर्ष बप्पा का आगमन 13 फरवरी २०२४ को किया गया| यह मित्र मंडल बिना किसी के चंदा लिए स्वयं गणेशात्सव का आयोजन करती है. वक्रतुंड मित्र मंडल बड़े ही धूमधाम से माघी गणेश उत्सव का त्यौहार मनाती है जहां वह 5 दिनों तक गणपति बप्पा की सेवा एवं आरती करते हैं. पांचवें दिन में गणपति विसर्जन के दिन वे सत्यनारायण पूजा का भी आयोजन करते हैं.