मनासा। मुस्कान अभीयान के तहत पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एसएस कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी मनीष माता रेखा बांछडा उम्र 25 साल निवासी सगरग्राम थाना जीरन जिला नीमच के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
- Advertisement -
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम भोपालसिंह, विजय गुनेरा, आदित्य गोड (थाना नीमच केंट), धर्मेन्द्र सिंह, श्यामसिंह, पुजा शक्तावत, खुशबु गेहलोद, प्रियंका शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा है।