रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुलुई ग्राम में शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे विवाहिता 45 वर्षीय चंदा देवी पत्नी गुलाब गुप्ता ने शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में पति गुलाब गुप्ता ने बताया है कि उसकी पत्नी बीमारी के चलते मानसिक रूप से विक्षिप्त रहा करती थी तथा काफी दिनों से उसका ईलाज
चल रहा था। शनिवार की रात पति पत्नी ने एक साथ भोजन किया भोजन के पश्चात चंदा घर की छत पर चली गई और अपने कपड़े में आग लगा ली जब तक घर के लोग वहां पहुंचे वह बुरी तरह से झुलस गई थी और कुछ ही देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस संदिग्ध मौत मामले में छानबीन में जुट गई है।
Discussion about this post