भागलपुर, देवरिया (TFOI ) मईल पुलिस और एसओजी की टीम काल डिटेल के सहारे शम्भू के हत्यारो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल के काल डिटेल को खंगाल रही है। मृतक के पिता प्रेमचन्द्र जायसवाल की तहरीर पर मईल पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया हैं । घटना के खुलासे के लिए एसपी ने मईल पुलिस, लार पुलिस और एसओजी टीम को लगाया हैं। सूत्रों की माने तो युवक मुम्बई के रहने के दौरान उसे मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से पहचान हुई। उसके बाद दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरु हो गया। युवक सजांव गांव से निकलने के बाद नेनुआ गांव गया हुआ था। उसके बाद वह मामा के घर जाने के लिए निकला था। नेनुआ गांव से निकलने पर ही बदमाश उसके पिछे लग गए थे। पुलिस ने कुछ लोगों के मोबाइल नम्बरों के सहारे अभियुक्तों तक पहुंचना चाहती है। पुलिस ने नेनुआ गांव से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को घटना के 24 घंटे बाद भी कोई खास कामयाबी हांथ नहीं लगी है। शंभू की हत्या के बाद से पुलिस के शक की सूई नेनुआ गांव में टिकी है। शंभू मुम्बई में काफी वर्षो से रह रहा था। वहां पर उसकी मुलाकात नेनुआ गांव के एक व्यक्ति से हुआ था। शंभू ने उसे अपने कालोनी में ही मकान दिलाया था। बाद में पता चला कि उस व्यक्ति की पत्नी उसके गांव की है। इसके बाद शंभू का आना-जाना होने लगा।
शंभू के परिजनों ने शक के दायरे में आए नेनुआ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति ने शंभू से मुम्बई में रुपए लिए थे। वही रुपया मांगने के लिए गुरुवार को वह नेनुआ गांव गया था जहां से लौटते समय उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस इस आरोप की जांच में भी जुटी है।
Discussion about this post